गिरडीह, मई 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के कबरीबाद में मांगों को लेकर आउटसोर्सिंग मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। मंगलवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने हक व अधिकार को लेकर धरना शुरु किया गया है। मजदूरों ने वाजिब मजदूरी भुगतान, मेडिकल सुविधा समेत अन्य मांगों को लेकर धरना शुरु किया है। झाकोमयू के अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू ने कहा कि मजदूरों के वाजिब मांगों को लेकर 29 अप्रैल से कबरीबाद में अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया गया है। यह धरना तब तक चलेगा, जब तक मजदूरों की मांगें पूरी नहीं हो जाती है। कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी को मजदूरों के काम के लिए सीसीएल द्वारा जो भुगतान किया जाता है, उसका पूरा भुगतान मजदूरों को कंपनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है। सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि मजदूर...