बोकारो, सितम्बर 15 -- चास। झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का महाधिवेशन सभी जिला व प्रमंडलों में होगा। उक्त बातें मोर्चा के बोकारो जिलाध्यक्ष राजदेव माहथा ने रविवार को बयान जारी कर कही। उन्होंने कहा कि दुमका में आयोजित सम्मेलन में एक स्वर में आंदोलन पर उतरने पर चर्चा हुई। झारखण्ड अलग राज्य हुए 25 वर्ष हो गया है। बावजूद आंदोलनकारियों को मान-सम्मान,हक-अधिकार, नियोजन,सम्मान पेंशन, रोजी-रोजगार आज तक नहीं मिल पाया। इसको लेकर आंदोलनकारियों में भारी आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...