गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम। ब्रह्माकुमारीज़ के भोराकलां स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय महिला सम्मेलन कर समापन हुआ। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि महिलाओं को अधिकार के साथ अपनी जिम्मेवारी को भी निभाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें महिला सशक्तिकरण का सही अर्थ समझना होगा। केवल आर्थिक एवं सामाजिक विकास ही सशक्तिकरण नहीं है। आध्यात्मिक सशक्तिकरण के बिना सुरक्षित रहना मुश्किल है। फैशन डिजाइनर मिसेज इंटरनेशनल-2025 सलोनी मल्होत्रा ने कहा कि राजयोग ही सुरक्षा का आधार है। राजयोग हमारी आंतरिक शक्ति को बढ़ाता है। हम राजयोग के द्वारा हम हर प्रकार की परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। हम अपने पास ऐसे पॉजिटिव कोट्स रखें जिससे हमारा मनोबल बढ़ता रहे। श्रीराम सोसाइटी ऑफ रियल एजुकेशन की निदेशक डॉ....