मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- साहेबगंज, हिसं। वार्ड सदस्य पंच संघ की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को हुई। इसमें संघ के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि पदाधिकारी और प्रतिनिधि के द्वारा वार्ड सदस्यों का शोषण किया जाता है। वार्ड सदस्यों को अपने अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। कहा कि वे अपनी मांगों को कर डीएम को पत्र सौपेंगे। मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर सुनैना देवी, शैल देवी, नवीन कुमार, मोनू कुमार, सुभाष कुमार, टुनटुन राम, कामेश्वर सिंह, दीपक सिंह, महंगू दास, प्रमिला देवी, दिनेश सिंह थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...