बरेली, जनवरी 26 -- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को भाजपा कार्यालय पर 'नव मतदाता सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने युवा वोटरों से कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस एक विशेष अवसर है, क्योंकि इसी दिन युवा पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनते हैं। उन्होंने कहा कि नव मतदाताओं को मतदान का अधिकार मिलने के साथ-साथ देश और समाज के प्रति जिम्मेदारियां भी जुड़ जाती हैं। मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि युवा मतदाता लोकतंत्र की मजबूती का आधार हैं। मतदान लोकतंत्र की वह सशक्त कलम है, जिससे नागरिक अपने वर्तमान को लिखते हैं और भविष्य को नई दिशा देते हैं। कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने युवाओं से कहा कि वे अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पूरी निष्ठा से पालन करें। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने सभी नव मतद...