प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से 14 सूत्री मांग को लेकर बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अधिकारों के लिए प्राथमिक शिक्षक एकजुट हैं। पूरी ऊर्जा से लड़ाई जारी रखेंगे। शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने कहा कि नामांकन में कई तरह की दिक्कत आ रही है। विभाग की ओर से प्राप्त निर्देश पर बच्चों का नामांकन आधार कार्ड के बिना भी कर लिया जाता है परन्तु बाद में जन्मतिथि, नाम मे भिन्नता के कारण यूडीआईएसई इत्यादि में समस्या आती है। इस दौरान मांग की गई है कि एक अप्रैल 2014 से बंद सामूहिक बीमा सुविधा को 10 लाख कर तत्काल चालू किया जाए। धरने में पूर्व एमएलसी सुरेश त्रिपाठी, जिला मंत्री शिव बहादुर सिंह, सुनीता तिवारी, अरुण...