मऊ, मई 3 -- मऊ। शिकागो के अमर शहीदों की याद में मजदूर दिवस गुरुवार की शाम वामपंथी दलों ने डीसीएसकेपीजी कालेज से जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई जिंदाबाद, समाजवाद जिंदाबाद सहित तमाम नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद की। सहादतपुरा में आयोजित सभा में शिकागो के अमर शहीदों को नमन किया। अध्यक्षता करते हुए सूर्यदेव पाण्डेय ने कहा कि मजदूर दिवस मजदूरों के उस आंदोलन के लिए जाना जाता है जिसने पूरे विश्व में काम के घंटे फिक्स करने की लड़ाई जीती थी। पूरे विश्व में 8 घंटे का कार्य दिवस तय हुआ था। लेकिन आज हमारे देश की सरकार मजदूर कानून में संशोधन करके लगातार मजदूर अधिकारों पर हमले कर रही है। संचालन करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि आगामी 20 मई को पूरे देश में मजदूर संगठनों द्वारा आयोजित आम हड़ताल को गांव-गांव ग्रा...