मेरठ, जनवरी 4 -- लालकुर्ती स्थित सेंट्रल मैथोडिस्ट चर्च में शनिवार को अल्पसंख्यक दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। चर्च में प्रार्थना कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। अध्यक्षता रेव्ह शशि कपूर ने की। रेव्ह डेनियल ने सभी अल्पसंख्यक समुदाय से एकजुट होने का आह्वान किया। प्रशांत वर्मा ने चर्च की जमीनों पर हो रहे कब्जों को लेकर चिंता व्यक्त की। अल्पसंख्यक विकास समिति के अध्यक्ष सुदीप जैन ने कहा कि आज धीरे धीरे अल्पसंख्यक अधिकारों को छीना जा रहा है। अधिकारों के बिना अल्पसंख्यक का दर्जा निराधार है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग पिछले डेढ़ साल से रिक्त है जहां लगभग 750 सुनवाई लंबित है। ऐसे में अल्पसंख्यकों के अधिकार कैसे सुरक्षित हो सकते है। इस दौरान रेव्ह बुद्ध प्रकाश, मयंक जैन, आलोक जैन, नाजिम सैफी, मिनहाज रिजवी, श्रेयांश जैन, हरि किशन, गौतम सिंह, रॉबिन नाथ...