दुमका, नवम्बर 24 -- मसलिया, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र रांगा शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, ज़िला दुमका (पर्यावरण आयाम) की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें क्षेत्र के अनेक प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना था। प्रतिनिधियों ने उपभोक्ता अधिकारों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और बताया कि किस प्रकार आम लोग अपने उपभोग से संबंधित समस्याओं का समाधान क़ानूनी और संगठित तरीक़े से कर सकते हैं। साथ ही पर्यावरण आयाम के अंतर्गत लोगों को जल-वायु संरक्षण, कचरा प्रबंधन तथा प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग से होने वाले नुकसान जैसी महत्वपूर्ण बातों पर भी विस्तृत जानकारी दी। मौके पर अखिल भारतीय ग्राहक पंच...