बस्ती, मई 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जनपदीय अधिवेशन के बाद प्रथम बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में हुई। बैठक में जुलाई से सदस्यता अभियान, ब्लाकों का अधिवेशन, शिक्षकों के चयन वेतनमान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान रुधौली ब्लॉक से संबंधित चार पदाधिकारियों को संगठन विरोधी गतिविधि और अनुशासनहीनता के चलते संघ से निष्कासित कर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता से ही हमें अपना अधिकार मिल सकेगा। हमें अपने अधिकारों के लिए एकजुट रहना होगा। संगठन विरोधी कार्यों में लिप्त होकर जो अनुशासनहीनता करेगा उसे संगठन से बाहर किया जाएगा। जिलामंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि ब्लाकों के सभी पदाधिकारी जुलाई से सदस्यता अभियान चलाकर बड़ी संख्या में शिक्षको...