लखनऊ, जून 10 -- आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने आवास एवं विकास के आगरा के संपत्ति प्रबंधक सुशील कुमार को मंगलवार को निलंबित कर दिया। सम्पत्ति प्रबंधक ने अपने अधिकारों से इतर जाकर दो अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया था। यहां के 10 अधिकारियों व कर्मचारियों ने आवंटियों से घूस लेने का एक-दूसरे पर लिखित आरोप प्रत्यारोप भी लगाया था। मामले में जल्द ही कुछ और लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। जांच उप आवास आयुक्त मेरठ को सौंपी गई है। आवास आयुक्त के निलम्बन के अनुमोदन के बाद अपर आवास आयुक्त एवं सचिव विपिन कुमार जैन ने 10 जून को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। आगरा के संपत्ति प्रबंधक सुशील कुमार पर अपने ही उच्चाधिकारियों के अधिकारों के हनन का भी आरोप है। यहां के कर्मचारियों व अधिकारियों के आवंटियों से घूस वसूलने की एक-दूसरे की लिखित शिकायतें आगरा...