सिद्धार्थ, अक्टूबर 10 -- खेसरहा। मिशन शक्ति के तहत मरवटिया पंचायत भवन में ग्राम प्रधान, एएनएम, आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति में गांव की महिलाओं और जय नारायन पब्लिक स्कूल मरवटिया की बलिकाओं को महिला अधिकारों के साथ ही उनसे जुड़े कानूनों, योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। खेसरहा थाने पुलिस टीम उपनिरीक्षक चंद्रिका प्रसाद मौर्य, महिला आरक्षी अंजलि, कांस्टेबल रंभा यादव ने हेल्पलाइन नंबरों जैसे विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, और स्वास्थ्य, एम्बुलेंस सेवा 102/108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और निर्भीक होकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन...