सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- कमिश्नर डॉ. रूपेश कुमार ने सभी अधिकारियों को 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठने और जनता दर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कहा 10 से 12 बजे के मध्य कोई बैठक न रखी जाए और सप्ताह में एक दिन ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी वार्ड में चौपाल लगाई जाए। कहा आमजन की सुनवाई कर, उनकी समस्या का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कमिश्नर ने मंडल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सुनिश्चित किया जाए कि प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य कोई बैठक न रखी जाए। जिलाधिकारी स्वयं तथा अन्य जनपदीय, तहसील एवं विकासखण्ड स्तरीय समस्त अधिकारियों को कडे निर्देश निर्गत कर दें कि सभी अधिकारीगण प्रातः 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में बैठकर जनता दर्शन करेंगे तथा प्राप्त समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्ता...