बागेश्वर, दिसम्बर 8 -- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को गरुड़ में जनता दरबार आयोजित किया। इसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर 55 लोग पहुंचे। इनमें बिजली, पानी, सड़क, राशन कार्ड और पेंशन के अधिक थे। जिलाधिाकरी आकांक्षा कोंडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता दरबार के वह होमवर्क कर पहुंचे। 15 दिन के भीतर समस्याओं का समाधान करें। जो शासन पर लंबित हैं उसके लिए लगातार पत्रचार करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी। तहसील सभागार में आयोजित दरबार ने डीएम ने बंड गरुड़ सड़क मामले पर एक्शन सहित अधिकारियों की ली क्लास। डीएम ने सीडीओ बागेश्वर को निर्देशित किया कि अगले जनता दरबार में समस्या का दोहराव नहीं होना चाहिए। काम में लापरवाह अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करने की संस्तुति की जाएगी। शिकायत पत्रों पर आवेदक के फोन नंबर अवश्य...