मिर्जापुर, जुलाई 25 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कोलाही एवं नीबी गहरवार गावों में शुक्रवार को संपन्न हुई चौपाल में कृषि, समाज कल्याण, सहकारिता, शिक्षा, राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि शासन के निर्देश पर सप्ताह में एक दिन होने वाले ग्राम चौपाल का जिले व ब्लाक के अधिकारी स्वयं ही माखौल उड़ा रहे हैं। कोलाही में प्रधान सरिता देवी ने अध्यक्षता करते हुए गरीब तबके की महिलाओं से मनरेगा योजना में मिट्टी के कामों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि मेड़ बंदी,समतलीकरण, संपर्क मार्ग, खेत तालाबों की खुदाई के काम में फावड़ा चलेगा तभी गांव के विकास होगा। प्रधान ने यह भी बताया कि उनकी मांग पर जिलाधिकारी ने गांव में जिम सेंटर खोलने के लिए बजट व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है। इस ...