छपरा, मई 20 -- छपरा, एक संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ स्थापना धनंजय पासवान से वार्ता के बाद सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने 22 को होने वाले धरना को स्थापित कर दिया है। डीपीओ ने संघ के सभी नौ मांगों को समयबद्ध करने का लिखित समझौता किया और आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द कर दिया जाएगा । सैकड़ों विशिष्ट शिक्षकों को एचआर एमएस नहीं होने व पिछले पाँच महीनों से वेतन नहीं मिलने, ईपीएफओ अंशदान की राशि शिक्षकों के यूएएन खाते में जमा नहीं होने के कारण ,राशि की निकासी शिक्षक नहीं होने जैसी कई अन्य मांगों को लेकर संघ की ओर धरना देने का ऐलान किया गया था। वार्ता में जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, प्रधान सचिव सुरेंद्र कुमार सिह,अरविंद कुमार पांडे,मनीष कुमार, संजय शर्मा,संजय कुमार राय,शिखा सिन्हा,शोभनाथ शोभास्कर,सब्बीर हसन ख़ान उ...