आगरा, जून 2 -- उत्तर प्रदेश राज्य महिला अयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने जनपद के विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की शिकायतों का निस्तारण करने की बात कही है। जिससे कार्यालयों में शिकायतें लेकर आने वाले फरियादियों के लिए समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। रविवार को उन्होंने कहा कि जनपद में सुशासन, पारदर्शिता एवं समयबद्ध जनसेवा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों व कर्मचारियों का कार्यालय में उपस्थित रहना जरूरी है। प्रशासन का मूल उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान है। परंतु यह तभी संभव है जब संबंधित अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचें। कई बार यह देखा गया है कि अधिकारी देर से कार्यालय आते हैं। जिससे आमजन-विशेषकर महिलाएं, वृद्धजन व दूर-दराज से आने वाले लोग-घंटों प्रतीक्षा करते है...