सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- सीतामढ़ी/सुरंसड। अंतराष्ट्रीय सीमा पर आप तैनात है। खुली सीमा है, इसलिए जिम्मेवारी भी ज्यादा है। आप अलर्ट रहकर इन सभी जिम्मेवारियों व अपने कार्यो को पूर्ण करें। उक्त निर्देश शुक्रवार को भिट्ठामोड़ सहित अन्य बीओपी के निरीक्षण के दौरान एसएसबी जवानों को दिल्ली से आए एसएसबी के आईजी एमआर नायक ने कहीं। उन्होंने पटना फ्रंटियर के आईजी, मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के डीआईजी व कमांडेंट द्वय के साथ शुक्रवार की शाम भिठ्ठामोड़ पहुंचकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसएसबी कैंप का निरीक्षण किया और जवानों से बातचीत कर सुरक्षा संबंधित तैयारियों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने भिट्ठामोड़ स्थित इंडो-नेपाल सीमा पर बने चेकपोस्ट पर पहुंचकर सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों की तैनाती, निगरानी व्यवस्था और यात्री आवाजाही को ले...