रांची, अप्रैल 29 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को सांसद कालीचरण मुंडा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा सांसद, विधायक एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। बैठक में डीडीसी श्याम नारायण राम द्वारा पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों पर की गई प्रगति की विस्तृत जानकारी साझा की गई। दिशा की बैठक में सांसद कालीचरण मुंडा द्वारा कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई एवं कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पूर्व से लंबित प्रधानमंत्री आवास निर्माण को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इमली, लेमन ग्रास, साल बीज इत्यादि का प्रोक्योरमेंट सेल द्वारा सरकारी ...