जहानाबाद, मई 21 -- अरवल, निज संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश के द्वारा बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं सभी थाना अध्यक्ष के साथ बैठक की। बैठक में प्रखंड स्तर पर सभी कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया की भूमि विवाद के जितने भी मामले आते हैं उसे प्रत्येक शनिवार को थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी कैंप में बैठकर निष्पादन करें ताकि भूमि विवाद का मामला लंबित नहीं रहे। अनुमंडल पदाधिकारी निर्देश दिया कि नीलम पत्र के जो वारंट निर्गत है उस वारंट के आधार पर संबंधित थानाध्यक्ष कार्रवाई करें। नीलाम पत्र के मामले को प्राथमिकता से कारवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस थाना अध्यक्ष के पास नीलाम पत्र के वारंट पहुंचा है ए...