पटना, अगस्त 3 -- बिहार में मौसम ने पूरी तरह से करवट बदल ली है और कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। नेपाल तथा बिहार के आसपार के राज्यों में हो रही बारिश की वजह से यहां कई नदियां उफान पर हैं और कई जिलों में लोगों को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा है कि वो सतर्क रहें। सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग तथा राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में वर्षापात की स्थिति, नदियों के जलस्तर तथा फसल आच्छादन की स्थिति का जायजा लिया। विकास आयुक्त सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने राज्य में वर्षापात की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में वर्ष 2025 में 01 जून से 03 अगस्त तक 409 मिमी बारिश दर्ज की ...