मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिला भ्रमण के दौरान पताही शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लेकिन इसमें सीमित संख्या में ही आगंतुकों को प्रवेश दिया जा रहा था। सभी आगंतुकों के अलावा अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को भी सीएम के विशेष सुरक्षा बलों की कड़ी जांच से होकर गुजरना पड़ा। कार्यक्रम स्थल पर पटना से आए अधिकारियों और मंत्रियों के अलावा डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार मुख्यमंत्री के साथ प्रवेश किए। जबकि अन्य स्थानीय अधिकारियों में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, मनरेगा के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, जीविका की जिला कार्यक्रम प्रबंधक के अलावा ऊर्जा विभाग के दो अन्य पदाधिकारियों को ही प्रवेश दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचन...