बेगुसराय, फरवरी 24 -- वीरपुर, निज संवाददाता। जिला अधिकारी तुषार सिंगला ने रविवार को वीरपुर में जन कल्याणकरी योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने चयनित 18 भूमिहीनों को बासगीत का पर्चा दिया। वहीं 5 लाभुको को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी। स्वास्थ्य विभाग की महत्वाकांक्षी आयुष्मान कार्ड योजना के तगत 5 लोगों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। डीएम ने प्रतीकात्मक रूप से 5 लोगों को राशन कार्ड प्रदान किया,साथ ही राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत 3 लाभुक को 20-20 हजार अनुदान राशि स्वीकृत की गई। डीएम ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान नगर विधायक कुंदन कुमार व अन्य प्रतिनिधियों ने वीरपुर में प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन के निर्माण के लिए ज़मीन उपलब्ध कराने, पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने,...