खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता देशभर में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए वर्ष 2020 में भारत सरकार द्वारा चलाए गए नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवी वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम नवीन कुमार व डीडीसी अभिषेक पलासिया ने कर्मियों व अधिकारियों को स्वयं नशा मुक्त रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान सरकार के संदेश की शपथ ली गई। मौके पर डीपीआरओ कौशिकी कश्यप, एसडीसी प्रवीण कुमार, आईटी मैनेजर बमबम कुमार समेत कलेक्ट्रेट के सभी कर्मियों ने भी शपथ ली। वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम छात्राएं आदि ने शपथ लेते हुए स्वयं न तो नशा के सेवन करने का संकल्प लिया। साथ दूसरे को भी नशा का सेवन नहीं करने देने का शपथ लिया। मौके पर...