चतरा, जून 18 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में प्रखण्ड प्रमुख प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ सोमनाथ वंकिरा, उप प्रमुख संजय गुप्ता डॉ मृत्युंजय सिंह भी उपस्थित थे। इस मौके पर पिछले बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर समीक्षा किया गया। हालांकि सभी मामलों पर प्रमुख प्रिया कुमारी सन्तुष्ट नहीं हुई। इसके पश्चात कई पँचायत सचिव व रोजगार सेवकों के अनुपस्थिति पर प्रमुख बीडीओ ने नाराजगी जाहिर की । प्रस्ताव लिया गया कि सौनिया विद्यालय मरम्मती होने के बाद भी एरकी विद्यालय से बच्चे को स्थानन्तरित नही किया गया है। पवन सिंह ने कहा कि जल्द शिक्षा विभाग विद्यालय को चालू किया गया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। इसके अलावे कन्या मध्य विद्यालय में 1से 8 तक मात्र 3 शिक्षक है जिससे पठ...