हल्द्वानी, सितम्बर 11 -- भीमताल। विकास भवन सभागार में गुरुवार को सीडीओ अनामिका की अध्यक्षता में जिला योजना की राज्य एवं केंद्र पोषित योजनाओं के साथ ही 20 सूत्री कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को प्राप्त धनराशि को समय से व्यय करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कहा। साथ ही कहा कि मानसून अब खत्म होने जा रहा है जिसके चलते सभी कार्य संस्था निर्माण कार्यों के टेंडर की कार्यवाही जल्द पूरी करें। अधिकारी क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करें। बैठक में डी श्रेणी वाले विभागों को सही से कार्य करते हुए ए श्रेणी में आने को कहा। अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी ने बताया वर्तमान में ए श्रेणी में 19, बी श्रेणी में 11, सी श्रेणी में चार और डी श्रेणी में आठ विभाग ...