कौशाम्बी, नवम्बर 1 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चायल तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस एक बार फिर खानापूर्ति बनकर रह गया। शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए आयोजित इस समाधान दिवस में अधिकारी नदारद रहे, बल्कि जो आए, वे भी पूरे समय मोबाइल में व्यस्त दिखाई दिए। जिसकी वजह से दर्जनों फरियादी अपनी शिकायतें लेकर निराश लौट गए। सुबह से ही दूर-दराज के गांवों से ग्रामीण बिजली, आवास, राजस्व, राशन कार्ड, और भूमि विवाद जैसी समस्याओं के समाधान की उम्मीद में तहसील पहुंचे थे। लेकिन, अधिकारियों की उदासीनता देखकर लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। मौके पर मौजूद कुछ विभागीय कर्मचारियों ने शिकायतें दर्ज करने का प्रयास तो किया, परंतु वरिष्ठ अधिकारियों की गैरमौजूदगी के चलते एक ही मामला निस्तारित किया जा सका। फरियादियों का क...