सासाराम, नवम्बर 11 -- सासाराम। लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने में हर कोई आगे नजर आया। ऐसे में अधिकारी भी इस काम में पीछे नहीं रहे। बताया जाता है कि वन व पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव की ओएसडी कुमारी अनुपम सिंह अपने बीमार पिता दिनेश प्रसाद सिंह को मतदान कराने के लिए पहुंचीं थीं। बतायी कि अस्पताल से सीधे पिता को लेकर ऑडोटोरियम स्थित केंद्र पर मतदान कराने आई हूं। बतायी कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों का निवर्हन करना चाहिए। ताकि देश व बिहार विकास के मामले में नया कीर्तिमान गढ़ सके। उनके साथ मां व भाई भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...