मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। खुद को संस्थान का वरीय अधिकारी बनकर जीविका दीदियों को साइबर शातिर ठगी का शिकार बना रहा है। ऐसी ही एक घटना की एफआईआर अहियापुर थाने में दर्ज कराई गई है। जीविका से जुड़ी कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी सुनीता कुमारी ने पुलिस को बताया है कि उसे एक अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले खुद को जीविका का अधिकारी बताया। कहा कि मोबाइल पर मैसेज में एक लिंक भेजा गया है, उसे खोलो। लिंक पर क्लिक करने के बाद ओटीपी आया। ओटीपी भी कॉल करने वाले शातिर ने पूछ ली। इसके बाद सुनीता के खाते से 96 हजार रुपये उड़ा लिए गए। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...