विधि संवाददाता, मार्च 11 -- फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर धौंस जमाने व ठगी करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। बीती रात शहर के प्रोफेसर कालोनी से कुमार देवांशु को पकड़ा गया। गिरफ्तार युवक के पास से कई अधिकारियों का फेक आईडी, सर्विस बुक, मुहर, लैपटॉप व अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुमार देवांशु को गिरफ्तार किया गया है। वह बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बेतौना गांव का रहने वाला है।‌ पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उधर, नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार शाम आरोपी को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार महथा के न्यायालय में पेश किया। उसके पास से जब्त दस्तावेज भी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने ...