प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मैपिंग का काम को तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर मैपिंग के काम में बीएलओ की मदद करें। प्रतिदिन होने वाले मैपिंग के काम की विस्तृत रिपोर्ट उनके सामने पेश की जाए। इस काम के लिए सर्किट हाउस में टीम को बैठा दिया गया है। शाम को बीएलओ से आने वाली रिपोर्ट के बाद टीम इसे ऑनलाइन करने का काम करती है। यहां पर डिजिटलाइज करने का काम किया जा रहा है। हर विधानसभा के ईआरओ इसकी मॉनिटरिंग खुद बैठकर करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...