रुडकी, फरवरी 18 -- भूमि एवं कृषि संरक्षण अधिकारी रुड़की पर विभिन्न आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने मंगलवार को धरना प्रर्दशन किया। उन्होंने कर्मचारी संघ के जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर मामले का संज्ञान लेने की बात कही है। मंगलवार को कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे सहायक कृषि अधिकारी राजवीर सिंह पंवार ने बताया कि भूमि एवं कृषि संरक्षण अधिकारी पत्र आदि भेजकर अन्य कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे है। साथ ही नियम विरुद्ध कार्य कराने का आरोप भी उन्होंने अधिकारी पर लगाया। उधर, भूमि एवं कृषि संरक्षण अधिकारी रुड़की मौ. ताहिर ने सभी आरोप निराधार बताते हुए कहा कि क्षेत्र में किए गए कार्यों के निरीक्षण करने आदि के संबंध में कर्मचारियों से पत्राचार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...