पाकुड़, दिसम्बर 12 -- अधिकारी ने किया स्टैंड कार्य की प्रगति का निरीक्षण पाकुड़। प्रतिनिधि चांदपुर चेक पोस्ट पर बनने वाले ऑटो-टोटो स्टैंड के कार्य प्रगति एवं साफ सफाई का निरीक्षण जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के द्वारा किया गया। जिसमें बुनियादी सुविधाओं को 14 दिसंबर 2025 से पूर्व पूर्ण करने हेतु मुखिया चांदपुर, पंचायत समिति एवं पंचायत सचिव चांदपुर को निर्देश दिया गया। साथ ही चेक पोस्ट तथा स्टैंड पर अतिक्रमण किए हुए सभी भारी वाहनों को अविलंब स्टैंड से हटाने का निर्देश दिया गया। फोटो संख्या - 12 - ऑटो-टोटो स्टैंड के कार्य प्रगति का निरीक्षण करते अधिकारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...