अररिया, दिसम्बर 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। रामपुर स्थित नहर कऔर बथनाहा के दीपोल में हो रहे अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे अधिकारी दोपहर में खाली हाथ लौट आए। जिला खनन पदाधिकारी-सह-वरीय उप समाहर्ता अभिजीत कुमार, एसडीओ रंजीत कुमार रंजन और माइनिंग इंस्पेक्टर फिरदौस की टीम दोपहर दो बजे मौके पर पहुँची, लेकिन उस समय नहर क्षेत्र पूरी तरह शांत मिला। जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार यहां सुबह और पूरी रात बड़े पैमाने पर अवैध खनन जारी रहता है। अधिकारियों को बताया गया कि रात में तेजी से मिट्टी काटी जाती है, जिससे नहर किनारों पर कटाव बढ़ रहा है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बथनाहा क्षेत्र के कई जगहों ओर अवैध खनन की जाती है। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है तथा संलिप्त व्यक्त...