लखनऊ, मार्च 20 -- -मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर डेलॉयट के साथ की चर्चा -डेलॉयट के अधिकारी मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप अपने दायित्वों को पूरे मनोयोग से निभाएं लखनऊ, विशेष संवाददाता कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विभागीय लक्ष्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए डेलॉयट को इसमें तेजी लाने और लक्ष्यों पर पुनर्विचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों को पूरे मनोयोह से निभाएं। हमें ऐसे लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए जिनका प्रभाव अर्थ-व्यवस्था की वृद्धि में शीघ्र दिखाई दे। ऐसे ट्रेड्स शुरू करें जिनमें प्रशिक्षण प्राप्त युवा अधिक वेतन पा सकें और आधुनिक प्रौद्योगिकी का बेहतरीन ज्ञान प्राप्त करें। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग के राज...