हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 14 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार पुलिस पर लोगों का पूरा भरोसा है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि वे लोगों के इस भरोसे पर खरा उतरें। मुख्यमंत्री बुधवार को पटेल भवन पहुंचकर गृह विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने द्वितीय तल पर गृह विभाग स्थित अपने कक्ष में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य की कानून व्यवस्था एवं पुलिसिंग गतिविधि की बेहतरी के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग समय पर कार्यालय आकर अपने कार्यों का बेहतर ढंग से निपटारा करें। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करें। मुख्यमंत्री राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र भी गए और वहां की व्यवस्थाओं तथा कार्य पद्धतियों की जानकारी ली। इस दौरान ...