चम्पावत, जून 22 -- डीएम मनीष कुमार ने अधिकारियों से कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से निभाएं। कहा कि इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही या हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए नवागत डीएम ने कहा कि निष्पक्षता और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए तालमेल और विभागीय समन्वय बना काम करें। उन्होने मानसून और आपदा के अंदेशे के बीच प्रत्येक स्तर पर सुरक्षित निकासी योजना तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए मार्गों की स्पष्ट रूट चार्ट मैपिंग की जाए। चुनाव प्रशिक्षण को ठीक से लेने ओर जिम्मेदारी से समूची निर्वाचन प्रक्रिया को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारियों को कार्मिक प्रबंधन, मतदान सामग्री की आपूर्ति, सुर...