मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता सरकारी स्कूलों में 10 मार्च से आयोजित वार्षिक परीक्षा की कॉपी अभिभावकों को नहीं मिलेगी। वार्षिक परीक्षा और रिजल्ट के बाद रैंडमली 500-1000 बच्चों की कॉपी अधिकारी जांचेंगे। विभाग ने इसे लेकर निर्देश दिया है। पहली से आठवीं के बच्चों की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट भी इस बार ई शिक्षा कोष पर डाला जाएगा। राज्यस्तर से इसमें से रैंडमली बच्चों की सूची जिलों को भेजी जाएगी जिसकी अधिकारी जांच करेंगे। दिए गए अंक और अधिकारी की जांच में अंतर मिला तो कार्रवाई होगी। पहले कॉपी अभिभावकों को देना निर्देश था, लेकिन अब प्रक्रिया बदली गई है। पिछले वर्ष कॉपी और रिजल्ट के अंक में मिला था अंतर : शिक्षा विभाग ने निर्देश देते हुए कहा है कि पिछले वर्ष प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा को कदाचारमुक्...