घाटशिला, अगस्त 26 -- घाटशिला, संवाददाता। सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ मैराथन बैठक की। इसमें उपायुक्त ने कहा कि घाटशिला विधानसभा चुनाव होने को है, इसे लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि घाटशिला विधानसभा में जितने भी बूथ हैं, सभी बूथों का जायजा लेकर देखें कि बूथों की स्थिति क्या है, जो बूथ जर्जर अवस्था में हैं और वे चुनाव के समय उपयोग में नहीं लाये जा सकते हैं, वैसे बूथों को बदलने का काम अभी से शुरू कर दें। बूथ का निर्माण हर हाल में जर्जर बूथ, जिसे बदला गया है, उसके नजदीक किसी सरकार भवन, जैसे पंचायत मंडप, सरकारी स्कूल, समुदायिक भवन आदि में होनी चा...