शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर के कैंट क्षेत्र में बंदरों का आतंक चरम पर है। यहां के हालात ऐसे हैं कि जिले के बड़े-बड़े अफसर, मंत्री और विधायक भी इन शरारती बंदरों से परेशान हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कैंट की गलियों से लेकर सरकारी आवास, दफ्तर और कॉलोनियां हर जगह बंदरों का उत्पात देखने को मिल रहा है। राहगीरों और दुकानदारों के लिए यह समस्या रोज की सिरदर्द बन चुकी है। कोई बाइक सड़क किनारे खड़ी करे तो बंदर सीट कवर फाड़ देते हैं। कार खड़ी हो तो उसकी छत पर कूदकर डेंट डाल देते हैं। लुकिंग ग्लास और सजावटी सामान भी सुरक्षित नहीं। लोग बताते हैं कि कई बार बंदर राह चलते लोगों के हाथ से थैला छीन लेते हैं और गिरा देते हैं। अफसरों के घर भी नहीं महफूज़ कैंट क्षेत्र में डीएम, एडीएम, एसडीएम, एसपी, ए...