लातेहार, जून 6 -- लातेहार, संवाददाता। सांसद कालीचरण सिंह की अध्यक्षता में दिशा की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार क समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक में डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने पूर्व में हुए दिशा की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । अनुपालन प्रतिवेदन में मुख्य रूप से पीसीसी पथ निर्माण, सड़क मरम्मतीकरण, स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, पदस्थापन, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति से संबंधित अनुपालन की जानकारी लेते हुए अधतन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सांसद ने कहा कि स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठाये गए जनहित के मुद्दों पर संवेदनशील होकर कार्य करें तथा जनहित में योजना विलंब न हो और गुणवत्तापूर्ण कार्य हो। शिक्षा विभाग की समीक्...