हरदोई, जनवरी 19 -- हरपालपुर। ब्लाक परिसर में आयोजित कृषि गोष्ठी की खानापूर्ति पर ब्लॉक प्रमुख ने संबंधित अधिकारियों की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा गोष्टी के नाम पर खानापूर्ति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी जनता का नौकर होता है, नौकर की तरह काम करें। फर्जीवाड़ा बिल्कुल नहीं चलने दूंगा। सोमवार को हरपालपुर ब्लाक सभागार में कृषि गोष्ठी में पूरा कार्यक्रम सिर्फ औपचारिकताओं में ही सीमित कर रह गया है। ब्लॉक प्रमुख अनोखेलाल कश्यप ने कार्यक्रम में पहुंचकर नाराजगी जताई। जिम्मेदारों से नाराजगी जताते हुए कहा खानापूर्ति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। उसका प्रचार प्रसार किया जाए। कार्यक्रम में किसान कल्याण केंद्र प्रभारी मनीष कुमार, एडीओ कृषि रक्षा अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, गन्ना निरीक्षक सुभाष चंद्र...