अलीगढ़, फरवरी 22 -- अधिकारी चढ़ावे का इंतजार किए बना संबंधित को भुगतान कराएं -कमिश्नर ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में की तल्ख टिप्पणी -विकास व निर्माण कार्यों में बजट उपलब्ध होने के बाद प्रगति न दिखने पर जताई नाराजगी -कहा, मंडल के सभी सीडीओ भुगतान के लिए लंबित बिलों को करें सत्यापित फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। विकास व निर्माण कार्यों में बजट होने के बाद भी वित्तीय प्रगति कम होने पर शनिवार को कमिश्नर ने बैठक में नाराजगी जताई। कहा कि अधिकारी चढ़ावे का इंतजार किए बिना संबंधित को भुगतान कराना सुनिश्चित करें ताकि मंडल की रैकिंग में सुधार हो सके। कमिश्नर संगीता सिंह शनिवार को कमिश्नरी सभागार में सीएम डैश बोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक कर रही थीं। कमिश्नर ने कहा कि अधिकारी भौतिक और वित्तीय प्रगति को साथ-साथ लेकर...