मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के रिश्तेदार की शिकायत पर जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के रिश्तेदार ने लखीसराय जिला प्रशासन लिखित शिकायत की थी कि मुजफ्फरपुर में कार्यरत उनके रिश्तेदार को परेशान किया जा रहा है। इस शिकायत पर लखीसराय जिला प्रशासन ने मुजफ्फरपुर को पत्र लिखा। मामले में मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने जिला स्वास्थ्य विभाग को आगे की कार्रवाई करने को कहा है। मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कमेटी भी बनाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...