सहारनपुर, अक्टूबर 14 -- तहसील के गांव नगली मेहनाज निवासी किसान कुशलपाल ने एक अधिकारी के रवैये से आह्त होकर 24 घंटे में एसडीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। किसान का आरोप है उसके खेत से जबरन नाला निकाला जा रहा जबकि अधिकारी उसकी सुन्ने को तैयार नहीं है। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे किसान कुशलपाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन वर्ष से गांव की राजनीति के चलते उसका शोषण किया जा रहा है, प्रधान जबरन उसके खेत से नाला निकलवाने चाहते हैं। उस समेत खटोली गांव के ग्रामीण भी इसका विरोध कर रहे हैं। नाला निकलने के चलते उसकी सारी फसल बरबाद हो जाएगी। कुशलपाल ने आरोप लगाया कि वह लगातार तीन साल से इंसाफ की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उसका आरोप है कि सुनवाई को सक्षम अधिकारी भी जबरन उसके खेत से नाला निकलना चाहती हैं...