संवाददाता, मई 5 -- लखनऊ की गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में एक सचिवालय अधिकारी की बेटी को एक युवक करीब तीन साल से परेशान कर रहा था। अधिकारी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कराते ही आरोपित ने अधिकारी के घर पहुंच कर हंगामा और गाली गलौज की। गार्ड के विरोध पर युवक ने अधिकारी की बेटी को बुलाने का दबाव बनाया। अधिकारी के मुताबिक एक मई को वह दफ्तर में थे। दोपहर करीब एक बजे अनजान युवक अपार्टमेंट में पहुंचकर हंगामा करने लगा। गार्ड के पूछताछ करने पर आरोपित की पहचान नेहरू एंक्लेव निवासी ऋषभ वार्ष्णेय के तौर पर हुई। आरोपित ने गार्ड से अधिकारी की बेटी को बुलाने के लिए कहा। मना करने पर ऋषभ ने गार्ड से गालीगलौज की। हंगामा बढ़ने पर गार्ड ने फोन पर अधिकारी की बात ऋषभ से कराई। पीड़ित पिता के मुताबिक बेटी को बुलाने के लिए ऋषभ दबाव डाल रहा था। अनज...