प्रयागराज, मई 24 -- जल जीवन मिशन के तहत जिले में काम बहुत पीछे चल रहा है। फूलपुर के मेंहदीपुर गांव में जो परियोजना वर्ष 2022 में पूरी होनी थी, उसे 23 मई 2025 को पूरा किया गया। वो भी तब जबकि इस परियोजना का निरीक्षण करने के लिए शासन की ओर से तैनात नोडल अधिकारी शनिवार को पहुंचने वाले थे। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद अतुल कुमार शनिवार को आए। यहां पर जल जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्यों का और बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। फूलपुर के मेंहदीपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां पाइप लाइन का काम पूरा था। अधिकारी ने पूछा कि इसे कब पूरा होना था तो रजिस्टर पर मिला कि 2022 में। काम पूरा कब हुआ तो बताया गया कि 23 मई की शाम को पूरा हो सका। इसके बाद गोवंश आश्रय स्थल पहुंचे यहां पर गोवंशों के लिए शेड नहीं था। उन्हो...