गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के मोगलहा स्थित जेमिनी पैराडाइज के समीप बुधवार की सुबह डीडीओ की सरकारी गाड़ी से दो वर्षीय मासूम की दबकर मौत हो गई। जिसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी गृह भेजा। जानकारी के मुताबिक, बांसगांव क्षेत्र के कौड़ीराम कस्बा निवासी नेवी उर्फ लंगड़ वर्तमान में पिपराइच थाना क्षेत्र के बैलों के पास अपना डेरा डाले है। बुधवार की सुबह उसकी पत्नी शमसुन अपने ने दो वर्षीय मासूम बच्ची मधुरी को लेकर मोगलहा स्थित जेमिनी पैराडाइज के पास पहुंची थी कि महराजगंज के तरफ से गोरखपुर जा रही डीडीओ महराजगंज की सरकारी गाड़ी के कुचलने से मासूम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हे...