प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- प्रयागराज, संवाददाता। रबी की फसलों की उपज बढ़ाने को लेकर जिला पंचायत सभागार में बुधवार को प्रयागराज-कानपुर मंडल की संयुक्त गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि आयुक्त इंद्र विक्रम सिंह ने की। उन्होंने मातहतों को नसीहत देते हुए कहा कि हमारे अधिकारी नीतियां तो बना लेते हैं पर उन्हें किसानों तक पहुंचाने में लापरवाही बरतते हैं। कृषि आयुक्त ने कहा कि प्रयागराज और कानपुर में राज्य की तुलना में उत्पादन कम होना चिंता का विषय है। रबी की फसल में हम अन्य मंडलों की अपेक्षा कम हैं। कहा कि हमारे अधिकारी किसानों के बीच नहीं जाते। उन्होंने खुद को किसान बताते हुए कहा कि हल की मुट्ठी से लेकर ट्रैक्टर की सवारी तक की है और किसानों की हर पीड़ा से परिचित हैं। आयुक्त ने सभी किसानों से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द फार्मर रजि...