लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की बैठक में अधिकारियों के न आने के मुद्दे को उछालते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसके इशारे पर कैबिनेट मंत्री की उपेक्षा करने का साहस कर रहे हैं। अखिलेश ने सोमवार को 'एक्स पर लिखा, सुनने में आया है कि भूतपूर्व राज्यपाल और वर्तमान कैबिनेट मंत्री महोदया के बुलाने के बावजूद भी आगरा में अधिकारी किसानों की सुनवाई से दूर रहे। अब अधिकारी मासूम बनकर बहाना मारेंगे कि जाम लगा था, पानी भरा था और बीच सड़क में सांड खड़ा था, इसीलिए हम नहीं आ पाए। भाजपा डिमोशन के बाद भी डिमोशन करने का मौका नहीं चूकती। अधिकारी किसके इशारे पर कैबिनेट मंत्री की अवमानना, उपेक्षा और अपमान करने का साहस कर रहे हैं, ये गहरी खोजबीन का विषय है। कहीं ये भी किसी आपसी ...